
26 नवम्बर को संविधान दिवस पर भीमोत्सव समिति मुंगेली का विविध आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी , एवम रतन लाल डांगी पुलिस महा निरीक्षक (आई जी) मुख्य अभ्यागत होंगे।
जिला तथा प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों में लगभग दस हजार से अधिक छात्र भारतीय संविधान पर आधारित क्वीज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में होंगे सामिल होंगे
गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ ग के प्रांताध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के यादे, जन्मदिन ,व विचारों को आत्मसात कर, भारत के प्रत्येक नागरिक को समान अवसर, आजादी, अधिकार की रक्षा को जीवंत बनाने भीमोत्सव समिति मुंगेली 2019 से निरंतर प्रतिवर्ष भारत के प्रसिद्ध राष्ट्रीय वक्ताओ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित करती है । आयोजन के *चतुर्थ वर्ष में 26 नवम्बर 2022 शनिवार** को *संविधान दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय , प्रख्यात वक्ता वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश जी ,नई दिल्ली । मुख्य अतिथि मा रतन लाल डांगी(आई जी) पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर व डॉ नरेश कुमार साहू युवा अम्बेडकर वादी लेखक आमंत्रित किए गए हैं। संविधान दिवस का मुख्य कार्यक्रम गुरुघासी दास बाबा, दाऊ पारा चौक के आगे सतनाम भवन मुंगेली में आयोजित होगा ।
आयोजन के प्रथम चरण में 17 नवम्बर को जिला तथा प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों के दस हजार से अधिक छात्र , छात्रा संविधान पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।आयोजन के दूसरे चरण में छोटे बच्चों को संविधान की जानकारी हेतु चित्रकला प्रतियोगिता के साथ विविध आयोजन होगा
26 नवम्बर को संविधान दिवस समारोह की शुरुआत बाइक रैली बोधापारा,कंतेली , देवरी संगवा तथा दूसरा रैली सेतगंगा से होते हुए मुख्य शहर पड़ाव चौंक , मंडी चौक से आगे सिंधी चौक से वापस हों पुराना बस स्टैंड से होकर गुरूघासी बाबा चौक होते हुऐ सतनाम भवन मुंगेली में पहुंच सभा में परिवर्तित हो जायेगा।
समारोह को अधिक आकर्षक बना महिलाओं की भागी दारी सुनिश्चित करने क्विज प्रतियोगिता , मेहदी व रंगोली सज्जा का कार्यक्रम रखा गया है
समारोह मे चेतना जागृति हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम व पंथी व कर्मा नृत्य 03 बजे तक प्रस्तुति देंगे। अंत में चार बजे से आमंत्रित अतिथि व प्रमुख वक्ताओं का आगमन ,स्वागत पश्चात उदबोधन , कार्यक्रम के अंत में समाज ,छात्र व विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्टित प्रतिभावान ब्यक्तियों का सम्मान किया जाएगा । आयोजन की तैयारियों को सफल बनाने संगठन ,भीमोत्सव समिति ,व समाज के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
आपसे अनुरोध है कि आप कार्यक्रम में उपस्थित होकर राष्ट्रीय वक्ताओं के विचारों को सुनकर समाज मे परिवर्तन का आवाज बने