कांग्रेस सरकार का दो वर्ष काफी उपलब्धियों से भरा रहा – मोहम्मद इदरीश (युकां महासचिव)
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस शासन के दो साल पूरा होने पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव इदरीश मोहम्मद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमे धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज विधायक व कद्दावर प्रदेश केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे जी को सरकार में बड़ी भूमिका के साथ क्षेत्र के हुए विकास के जानकारी दी है। बतौर इदरीश मोहम्मद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन बनने से लेकर कोरोंनाकाल तक आदिवासी, किसान, मज़दूर, युवा, महिला, गरीब सहित समस्त वर्ग के लोग वर्तमान में समृद्ध व खुशहाल है।
जिसका श्रेय क्षेत्र के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को जाता है। वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार कई जनहित फैसले लेकर अपने पूरे वादों पर अमल कर प्रदेशवासियों की सपनो को साकार कर रही है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। बरसो तक पिछले कार्यकाल में कर्ज से परेशान किसान, नक्सलवाद का कहर, महिला सुरक्षा, पत्रकारों पर अत्याचार, बेरोजगार युवा, महंगाई, मूल रहवासियों की उपेक्षा की खबरे सुर्खियां बटोरती थी।
आज इसके विपरीत काँग्रेस शासन के दो वर्षों में सभी वर्ग सरकार की कई विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे है। जिसमे किसान कर्ज माफी, 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी, 400 यूनिट तक बिजली बिल माफ, सभी गरीब परिवारों को 35 किलो चावल व जरूरी राशन, नई सोसायटियों व ग्राम पंचायतों सहित तहसील का गठन के साथ छत्तीसगढ़ की पर्व, कला-संस्कृति, परंपरा व पहचान को संजोने का कार्य कर रही है। जिसके तहत गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, नरवा-गरवा-घुरूवा अउ बाड़ी, गढ़-कलेवा, गोधन न्याय योजना, छत्तीसगढ़िया फर्स्ट, राजीव गांधी न्याय योजना, गौठान योजना, रोका-छेका सहित ढेरो महत्वकांक्षी योजनाओं व अभियान पर काम चल रहा है।जिसका काफी प्रभाव भी पड़ रहा है।
कोरोना संकट काल मे भी सरकार सक्रिय होकर जनता के बीच कार्य कर रही है। सरकार की इस उपलब्धि में क्षेत्र के दिग्गज विधायक व मंत्री चौबे जी की विशेष भूमिका है, जिन्होंने प्रदेश के साथ क्षेत्र के विकास के रूप में मोहगांव (साजा) में कृषि कॉलेज की सौगात, धमधा के बोरी को नया तहसील का दर्जा, परपोड़ी व देवकर नगर पंचायत में कई अधूरे विकास कार्य, ग्रामीण क्षेत्र में कई जरूरी कार्य, मछुवारे व कुम्हार सहित कई स्थानीय जातियों के परंपरागत कार्य को बढ़ावा देने का कार्य, क्षेत्र मे किसानों के लिए सिंचाई सम्बन्धित परियोजना की शुरुआत सहित विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्य किये गए है, जो आनेवाले समय मे विधानसभा की तस्वीर ही बदल देगा।
विदित हो कि पूर्व के कार्यकाल में मंत्री रविन्द्र चौबे ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नगरीय विकास सहित कई क्षेत्रों में काफी विकास कार्य किये है जिसका सीधा लाभ वर्तमान में क्षेत्र की आम जनता को मिल रहा है।