रायपुर : वाहन भत्ता के नाम पर मनमाने पैसों की वसूली पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने संज्ञान लेते हुए वाहन भत्तों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। बोर्ड ने अधिकारियों को अब निजी के बजाए हाउसिंग बोर्ड के वाहन वाहन उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। इस संबंध में हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर ने निर्देश जारी कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार निजी गाड़ी के नाम पर छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मोटा भत्ता वसूल रहे थे। मामले में संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने अधिकारियों के वाहन भत्ते पर रोक लगा दी है। अब बोर्ड के कर्मचारियों को निजी गाड़ियों के बजाए हाउसिंग बोर्ड के वाहन दिए जाएंगे।