Video/ रायगढ़ : मॉडल टाउन केरझार जिंदल कालोनी जल मग्न, आफती बारिश से लोग दहशत में

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायगढ़ : आफत की बारिश से पूरा जिला प्रभावित है वही मॉडल टाउन केरझार जिंदल कालोनी मैं पानी भर गया है. जहाँ पानी निकालने जेसीबी से दीवाल तोड़वाया गया है. वहीँ मौके पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी ध्रुव मार्कण्डेय व उनकी टीम तैनात है.

बता दें प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी इस क्षेत्र में पानी भरा हुआ है. रायगढ़ के जिंदल कालोनी के लोग प्रदेशभर में हो रही इस आफती बारिश से दहशत में है. जानकारी हो कि प्रदेश में हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने और अभी आगामी 2 दिन का भारी वर्षा का संकेत बताया है.

देखें वीडियो : रायगढ़ मॉडल टाउन हुवा जल मग्न :-

watch video

1 thought on “Video/ रायगढ़ : मॉडल टाउन केरझार जिंदल कालोनी जल मग्न, आफती बारिश से लोग दहशत में”

Leave a Comment