Thursday, April 25, 2024

video : भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस सरकार के शासन के मंत्री पर संलिप्तता के लिये छ.ग. आप द्वारा किया गया पुतला दहन – कोमल हुपेंडी

रायपुर : आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर – रामानुजगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा जल संसाधन विभाग रामानुजगंज के 55 स्वागत द्वार निर्माण में की गई भारी घोटाले के विरुद्ध जल संसाधन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का पुतला बलरामपुर मिशन चौक पर जलाया गया.

ज्ञात हो कि जल संसाधन विभाग द्वारा 2 लाख के लागत मूल्य वाले स्वागत द्वार को मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों के मिलीभगत से 11- 11 लाख रु में निर्मित कराकर लगभग साढ़े चार करोड़ रु का बंदरबाँट कर ली गई. उक्ताशय की शिकायत शासन प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद भी राज्य शासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है.

विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी द्वारा आज बलरामपुर में बीच चौक में पुतला दहन कर भ्रष्ट अधिकारियों और प्रदेश शासन के जिम्मेदार मंत्री की मिलीभगत विरुद्ध नारेबाजी कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया. पुतला दहन में प्रदेश सह संगठन मंत्री शिवनाथ केशरवानी साथ विगत विधानसभा प्रत्याशी सुग्रीव राम, बलारपुर से राजूरमण गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अजय यादव, झरीराम, शानू, डॉ विकास गुप्ता, शिवेंद्र दुबे, कौशल सिद्दकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

देखें वीडियों :

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles