Saturday, July 27, 2024

Video : ओपन जिम, पाथ-वे निर्माण, शेड निर्माण, चेंजिंग रूम के साथ लाइट की भी जल्द से जल्द हो व्यवस्था – विधायक उपाध्याय

Chhattisgarh Digest News Desk :

रायपुर / मंगलवार पश्चिम के विधायक लगातार सुबह-सुबह कर रहे वार्ड भ्रमण वार्ड भ्रमण करते हुए अधिकारियों को ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए वार्ड में सौंदर्यकरण ओर आधे अधूरे काम को जल्द से जल्द करवा रहे पूरा इससे आम जनता को मिलेगा सीधे फायदा आम जनता की सोहलियत के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य को भी ठीक रखना प्राथमिकता है।

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने नियमित रूप से वार्ड भ्रमण किया.

पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने अपने नियमित रूप से वार्ड भ्रमण में आज पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बाल गंगाधर तिलक नगर वार्ड का किये दौरा वार्ड भ्रमण वार्ड का दौरा करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि इस वार्ड में भव्य बैडमिंटन कोर्ट 80 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा है इस कोर्ट में उद्यान का निर्माण,ओपन जिम,पाथ-वे निर्माण,शेड निर्माण,चेंगिज रूम,लाइट एवं सभी सोहलियत की चीजें उपलब्ध रहेगी इसके बन जाने से आसपास के आम जनता को इसका सीधा फायदा मिलेगा पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी परिक्षेत्र में वृहत बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है।

watch video

इसके निर्माण से एकता नगर, बम्लेश्वरी नगर,जनता कालोनी, पहाड़ी चौक, आदर्श नगर, आंबेडकर नगर, पहाड़ी पारा, मुर्रा भट्टी, अशोक नगर, विकास नगर, रामनगर, कोटा एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को टहलने के लिए स्वस्थ एवं स्वस्छ वातावरण इसके लिए विधायक विकास उपाध्याय ने सम्बंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को सख्त से सख्त निर्देश देकर इसे जल्द से जल्द पूरा करने को कहा इसके साथ ही जनता कालोनी के कुंभारे चौक के उद्यान को सौन्दर्यी करण करने को कहा उद्यान में बड़े घास ओर सफाई को लेकर सफाई ठेकेदार, निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर दो दिन के अंदर उद्यान को साफ करने कहा इसकी साथ ही दीवाल में कलर करने के भी निर्देश दिए।

देखें वीडियो

इसके बाद विकास उपाध्याय वार्ड भ्रमण करते हुए जनता की मांग पर जनता के साथ बम्लेश्वरी नगर पहुचे विधायक के साथ जोन एक के कमिश्नर भी मौजूद थे विधायक ने त्वरित जनता की मांग पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए यहाँ उद्यान बनाने को कहा जिससे खाली पड़ी जगह का सदुपयोग हो और लोगो को स्वस्छ ओर साफ सुथरा वातावरण मिले विधायक उपाध्याय ने बताया कि जनता की सोहलियत के साथ-साथ जनता की स्वास्थ्य की रक्षा की भी जिम्मेदारी है और हर स्तर पर शुद्ध वातावरण मिले इसके लिए सरकार द्वारा भी लगातार कार्य किये जा रहे है।

सभी निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने सम्बन्धित अधिकारी और ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। आज के इस निरीक्षण के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ एमआईसी सदस्य एवं पार्षद कुमार मेनन, नगर निगम जोन एक के कमिश्नर सोमनाथ चंद्राकर, डॉ.अन्नू साहू, निवास राव, प्रवीण झा, निसार अहमद, संतोष साहू, बीरेंद्र शुक्ला, विजय देवांगन, वारेंद्र साहू, डॉ.विकास पाठक, एम वेंकट राव, विनय चावड़ा, कुनाल शर्मा, विष्णु ठाकुर, मदन मार्कण्डेय सहित संबंधित जोन अधिकारी, ठेकेदार भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles