Friday, March 29, 2024

महिला अपर कलेक्टर के बिगड़े बोल, वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल

छत्तीसगढ़ /सरगुजा में सोशल मीडिया पर एक महिला अधिकारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला अधिकारी किसी शख्स को डांट रही हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है जो मर्यादा के बाहर हैं. जांच के बाद पता चला कि महिला अधिकारी जिस पर नाराज हो रही हैं वह एक टीचर हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद इस पूरे मामले को लेकर व्याख्याता संघ ने मोर्चा खोल दिया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षक राष्ट्रनिर्माता है. लेकिन उनके साथ अधिकारियों का व्यवहार दो कौड़ी का होता है.

अपर कलेक्टर को माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, वायरल वीडियो में सरगुजा जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर तनुजा सलाम दिख रही हैं. सबसे पहले उन्होंने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया और एक मामले में वीडियों में टीचर पर बरसती नजर आईं.

बता दें कि ये वीडियो काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान का है. बुधवार को नर्मदापुर में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को लॉटरी सिस्टम से एडमिशन देना था. इसका कारण था कि सीट कम है और प्रवेश के लिए ज्यादा बच्चों ने आवेदन किया है. इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम प्रभारी बनकर आई थी और एक टीचर पर भड़क गई. जिस दौरान वीडियो वायरल हो रहा है.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles