Friday, March 29, 2024

जिले के 20 जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत

महासमुंद 01 जुलाई 2022

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 19 जरूरतमंद लोगों के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें जिला मुख्यालय महासमुंद के वार्ड क्रमांक 01 शंकर नगर निवासी श्रीमती खुशबू सेन, वार्ड क्रमांक 25 निवासी श्री राजेश साहू, वार्ड क्रमांक 05 निवासी श्रीमती मुक्ता कुम्हार, वार्ड क्रमांक 13 निवासी श्री मुकेश रायचुरा, वार्ड क्रमांक 25 कुम्हारपारा निवासी श्रीमती मानकुंवर, वार्ड क्रमांक 15 निवासी श्रीमती प्रीति भोई, वार्ड क्रमांक 17 निवासी अमरीका पेंदरिया, ग्राम बेलसोण्डा निवासी श्री वीरू धीवर, ग्राम सोरिद निवासी श्री हितेश कुमार ध्रुव, श्री नंदकुमार यादव एवं श्री सुरेन्द्र ध्रुव, ग्राम बोरसी निवासी श्री लकेश्वर कुमार यादव, ग्राम कोना निवासी श्री महेन्द्र कुमार, ग्राम बम्हनी निवासी श्रीमती रेखा पाण्डेय, ग्राम लाफिनखुर्द निवासी श्री मानिक राम साहू एवं श्री लीलूराम साहू, ग्राम सिंघनपुर निवासी श्रीमती दशमत बाई एवं ग्राम लभराखुर्द निवासी श्रीमती नीलम चंद्राकर तथा बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम ओंकारबाद निवासी श्री थनेश कुमार साहू के लिए के लिए राशि स्वीकृत किए है।
इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा चिकित्सा मंत्री श्री त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव ने वार्ड क्रमांक 09 पिथौरा निवासी श्री राजू सिन्हा के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किए है। संबंधित हितग्राहियों को स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles