व्यापम ने PET और PPHT का रिजल्ट किया जारी, परीक्षार्थी ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

रायपुर : PET and PPHT Results Live  : व्यापम ने PET और PPHT का रिजल्ट जारी कर दिया है। व्यापम द्वारा जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार PET में बिलासपुर की पलक अग्रवाल ने टॉप किया है। वहीं PPHT में रायपुर के कुलदीप साहू ने टॉप किया है। परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

Vyapam has released the result of PET and PPHT : बता दें PET और PPHT की परीक्षा 22 मई को दो पारियों में आयोजित की गई थी। PET के परीक्षा में 12490 और PPHT की परीक्षा में 22354 छात्र सम्मिलित हुए थे।