Saturday, April 20, 2024

छ.ग./ कल से राजधानी में 3 दिन बंद रहेगी पानी…

रायपुर राजधानी में कल 1 अगस्त शाम से 3 अगस्त की सुबह तक 26 टंकियों से बंद रहेगी पानी की सप्लाई...

रायपुर : मिशन अमृत योजना के अंतर्गत नवनिर्मित 80 एमएलडी क्षमता के जल शुद्धिकरण संयंत्र के सम्पवेल को 150 एमएलडी क्षमता के सम्पवेल से जोड़े जाने का कार्य करने तथा रायपुरा और कुकुरबेड़ा में निर्मित उच्च स्तरीय जलागारों हेतु बिछाई गई राइजिंगमेन पाइपलाइन का इंटरकनेक्शन कार्य किये जाने के कारण शहर की 26 टंकियों से पानी सप्लाई घरों में नहीं होगी.

नगर निगम के मुख्य अभियंता आर. के. चौबे ने बताया कि 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 26 पानी टंकियां भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा एवं नया भनपुरी ओवरहेड टैंक से 1 अगस्त को सुबह नियमित जलप्रदाय करने के पश्चात 3 अगस्त की सुबह तक जलप्रदाय प्रभावित रहेगा. शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा.

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles