Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
जून और जुलाई के प्रथम सप्ताह में जहां 25 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी थी, जो बारिश नहीं होने से जुलाई में ही प्रदेश में दो प्रतिशत कम बारिश में घटकर आई गई।
रायपुर. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बनी मानसून ब्रेक की स्थिति खत्म हो चुकी है। आने वाले दिनों में राजधानी समेत प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद मौसम विज्ञानियों को है। जुलाई में सिर्फ एक ही सिस्टम आने से इस माह कम बारिश हुई। फलस्वरूप प्रदेश के कुछ जिलों की बारिश का प्रतिशत कम हो गया है। जून और जुलाई के प्रथम सप्ताह में जहां 25 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी थी, जो बारिश नहीं होने से जुलाई में ही प्रदेश में दो प्रतिशत कम बारिश में घटकर आई गई। वहीं, रायपुर जिले में भी वर्तमान में सामान्य से 2 फीसदी कम बारिश हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश कोंडगांव में 36 फीसदी अधिक हुई है। जबकि सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में 41 फीसदी कम बारिश हुई है।

स्थिति में सुधार की संभावना
मौमस विज्ञानियों के अनुसार इस सीजन में तीन से चार बार मानसून ब्रेक की स्थिति निर्मित हुई। इस कारण से बारिश कम हुई है, लेकिन अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है। क्योंकि जो मानसून ब्रेक की स्थिति निर्मित हुई थी, वह फिलहाल खत्म हो गई है। वैसे भी अगस्त और सितंबर में ठीक-ठाक बारिश होती है। इस कारण से अभी जहां कम बारिश हुई है, वहां स्थिति में सुधार की संभावना बनी हुई है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसून द्रोणिका लगातार हिमालय के तराई में स्थित है। एक द्रोणिका बिहार से उत्तर तटीय ओडिशा तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। प्रदेश में मंगलवार को कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी रायपुर में भी दोपहर तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक तेज बारिश हुई। इससे दिनभर पड़ रही भारी उमस से लोगों को कुछ देर के लिए निजात मिली, लेकिन शाम को बारिश थमने से फिर से उमस पडऩे लगी। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है। बुधवार को भी प्रदेश में यही स्थिति रहने की संभावना है।
प्रदेश में अब तक कितनी बारिश – 231.2 मिमी।
प्रदेश में अब तक कितनी बारिश होनी थी – 531.8 मिमी
राजधानी में अब तक कितनी बारिश – 469.2 मिमी
अब तक कितनी बारिश होनी थी-478.7मिमी
9tk6bo