लाखों का सरिया चोरी करने वाले पकड़ाये, सीसीटीवी की रही अहम भूमिका

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

रायपुर / रिंग रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रेलर वाहन समेत लाखों का सरिया चोरी करने वाले पकड़े गए

रायपुर/ कबीर नगर इलाके की हीरापुर रिंग रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से ट्रेलर वाहन समेत लाखों का सरिया चोरी करने वाले पकड़े गए। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चार में से तीन आरोपित पंजाब के रहने वाले और चौथा आरोपित राजनांदगांव का है। आरोपितों के पास से चोरी के बाद सरिया बिक्री से मिली आठ लाख रुपये जब्त किए गए हैं। मामले में अभी भी एक आरोपित फरार है।

पुलिस के मुताबिक ट्रेलर मालिक और चालक मूलतः मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के ग्राम बिलाडिया थाना देवगांव निवासी भूरा कुमार किरार ने कबीर नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जून को रायगढ़ से आगे डब्बू कंपनी से 34 टन सरिया ट्रेलर में लोड कर लेकर सोलापुर (महाराष्ट्र) के लिए निकला था और रात को टाटीबंध स्थित अपने घर में रुका था। 28 जून की सुबह देखा कि उसका ट्रेलर वाहन खड़े किए गए स्थान पर नहीं था। आसपास पता करने पर कोई जानकारी नहीं मिला। इस पर अज्ञात आरोपित के विरुद्घ थाना कबीर नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

ट्रेलर वाहन और उसमें लोड सरिया गायब था। शिकायत पर चोरी के प्रकरण की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल और थाना कबीर नगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से लेकर अंबाला, पंजाब तक लगभग 1400 किमी तक के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एवं टोल के कैमरों का अवलोकन करते हुए जांच आगे बढ़ाई। इसी दौरान तकनीकी विश्लेषण में आरोपितों की उपस्थिति तरनतारन, पंजाब में मिली।

अंबाला गई पुलिस टीम ने तरनतारन जाकर अज्ञात आरोपितों की पतासाजी शुरू की। आरोपितों को जैसे ही इस बात की भनक लगी, वे पंजाब से भागकर राजनांदगांव जिले के चिचोला में अपने एक परिचित के घर छिप गए। आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी दूसरी टीम को आरोपितों के चिचोला राजनांदगांव में छिपने की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर टीम ने राजनांदगांव में एक कबाड़ी के घर से आरोपित जयवीर सिंह उर्फ वीर, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा, राजकुमार सिंह एवं सोनू राजपूत उर्फ भूपेंद्र सिंह को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें आरोपितों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों ने बताया कि ट्रेलर वाहन और उसमें लोड सरिया को चोरी कर पंजाब ले जाते समय रास्ते में चिचोला राजनांदगांव में सोनू राजपूत उर्फ भूपेंद्र सिंह के पास 2 मीट्रिक टन सरिया बेच दिया था और ट्रेलर वाहन और लोड शेष सरिया को अमृतसर, पंजाब में राजकुमार सिंह के पास बेचने के लिए दे दिया था।

गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से सरिया बिक्री की नगदी 8 लाख रुपये, 2 मीट्रिक टन सरिया और 3 मोबाइल जब्त किया है। आरोपित जयवीर सिंह उर्फ वीर एवं लखबीर सिंह उर्फ लक्खा दोनों नशे के आदी हैं। जयवीर सिंह उर्फ वीर थाना मेहता जिला अमृतसर पंजाब से हत्या के एक प्रकरण में वर्तमान में फरार चल रहा है। दोनों आरोपित पूर्व में रायपुर में ट्रक चलाने का कार्य कर चुके हैं। आरोपित राजकुमार सिंह एवं सोनू राजपूत उर्फ भूपेंद्र सिंह को चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।

ये हुए गिरफ्तार
जयवीर सिंह उर्फ वीर (36) निवासी ग्राम बुट्टरकला थाना मेहता जिला अमृतसर पंजाब, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा (26) निवासी ग्राम जामकाखुर्द थाना चवाल जिला तरनतारन पंजाब, राजकुमार सिंह(40) निवासी सोहीया खुर्द थाना हेरकभ्भो जिला अमृतसर पंजाब और सोनू राजपूत उर्फ भूपेन्द्र सिंह(42) निवासी चांदी डोंगरी रानी तालाब थाना चिचोला जिला राजनांदगांव।

1 thought on “लाखों का सरिया चोरी करने वाले पकड़ाये, सीसीटीवी की रही अहम भूमिका”

Leave a Comment