ब्रिटेन सरकार के अचानक लिए फ़ैसले से क्यों नाराज़ हुए स्पेन गए लोग ?

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

ब्रिटेन सरकार के अचानक लिए फ़ैसले से स्पेन गए लोगों में गुस्सा और भ्रम की स्थिति है.

कोरोना वायरस संबंधी नए ट्रेवल नियमों के तहत सरकार ने कहा है कि स्पेन से ब्रिटेन आने वाले लोगों को अब 14 दिन के क्वारंटीन में रहना होगा.विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने अचानक लिए गए इस फ़ैसले का बचाव किया है. उन्होंने कहा है, “हमें स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुरंत फ़ैसले लेने की ज़रूरत है. ख़ास कर स्पेन के मामले में हमें फ़ैसला लेना पड़ा है. ऐसा न किया जाता को ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के आने का ख़तरा पैदा हो जाता और फिर से एक बार लॉकडाउन लगाना पड़ता.”

उन्होंने कहा, “ये फ़ैसला उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है जो फिलहाल स्पेन में हैं, वहां से लौट रहे हैं या फिर वहां जाना चाहते हैं. हमें ब्रिटेन को बचाने के लिए फ़ैसला लेने की ज़रूरत है. यहां संक्रमण के मामले कम हुए हैं और हम एक बार फिर इस वायरस को देश को अपनी गिरफ्त में लेने की इजाज़त नहीं दे सकते.”स्पेन में कोरोना संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद शनिवार को ये घोषणा की गई. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को यहां संक्रमण के 971 मामले दर्ज किए गए थे.

स्पेन में एक महीने पहले की कोरोना को लेकर लगाए गए आपात स्थिति को हटाया गया था. लेकिन इसके बाद बार्सिलोना, ज़ारोगोज़ा और मैड्रिड जैसे बड़े शहरों में संक्रमण के मामलों में बढ़त देखी गई. अधिकारियों ने जल्द ही यहां कोरोना के सेकेंड वेव की चेतावनी भी दी है.

सरकार के फ़ैसले से कई लोग नाराज़
ब्रितानी सरकार के इस नए फ़ैसले से कई लोग नाराज़ हैं. ब्रिटिश एयरवेज़ समेत कई एयरलाइंस ने यह कहते हुए इस कदम की आलोचना की है कि ये छुट्टी मनाने के लिए जाने वाले ब्रितानियों के लिए एक और झटका है.

दरअसल पहले ब्रिटेन ने स्पेन को उन देशों की सूची में डाला हुआ था, जहां ब्रितानी सरकार के मुताबिक़ यात्रियों का जाना सुरक्षित था. यानी वहां से वापस आने पर लोगों को क्वारंटीन में रहने की ज़रूरत नहीं थी.

लेकिन शनिवार देर शाम स्पेन को सुरक्षित देशों की लिस्ट से हटाने की घोषणा की गई. मध्य रात्रि से इस नियम को लागू भी कर दिया गया. इसकी वजह से लोगों के पास वक़्त ही नहीं बचा कि वो अपनी यात्रा रद्द करें या उसे आगे के लिए टाल दें.

एमिली हैरिसन स्पेन की राजधानी मैड्रिड के एयरपोर्ट से लंदन के लिए फ्लाइट ले रही थीं. उन्होंने रॉयटर्स से कहा, “ये बहुत बुरा है, क्योंकि ये नियम अचानक आ गया. इसने तैयारी का वक़्त ही नहीं दिया, इसलिए अब सभी पैनिक कर रहे हैं.”

वो चिंतित हैं कि अब उन्हें दो हफ़्ते के सेल्फ-आइसोलेशन में रहना होगा. वो कहती हैं, “हमें एक शादी में जाना था और हम उन दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलने वाले थे, जिनसे लंबे वक़्त से नहीं मिल पाए हैं. लेकिन अब हमें वो सारी योजनाएं रद्द करनी होंगी. काफ़ी बुरा लग रहा है.”

क्वारंटीन के फ़ैसले पर एक ब्रितानी पर्यटक कैरोलिन लैनसेल कहती हैं, “हम इससे काफ़ी परेशान हो गए हैं, क्योंकि स्पेन में सब कुछ सुरक्षित ही लग रहा था.”

हालांकि सरकार अपील कर रही है कि लोग अपने यहां काम करने वाले लोगों की इस बात को समझे और उन्हें वापस आने पर सेल्फ-आइसोलेशन में जाने दें. लेकिन लेबर पार्टी के शेडो गृह सचिव निक थोमस ने सरकार से कहा है कि वो बताए कि प्रभावित हुए लोगों को वो कैसे सपोर्ट करेगी. उन्होंने कहा कि ये ख़बर उन परिवारों के लिए चिंता भरी होगी, जो स्पेन में हैं या यात्रा की योजना बना रहे हैं.वहीं एयरपोर्ट ऑपरेटर्स एसोशिएशन का भी कहना है कि नए नियम पहले से जूझ रहे एविएशन सेक्टर को और नुक़सान पहुंचाएंगे.

ब्रिटेन सरकार ने किया फैसले का बचाव
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब ने रविवार को अपनी सरकार के इस फ़ैसले का बचाव किया. उन्होंने स्काई न्यूज़ से कहा कि हालात को देखते हुए सरकार को तुरंत ऐसा फैसला लेना पड़ा है.वहीं इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफे़सर जॉनाथन का कहना है कि इस तरह के फ़ैसले की टाइमिंग कभी किसी के लिए सही नहीं हो सकती.

उन्होंने कहा, “फ़ैसला कभी भी लिया जाता, हमेशा ऐसे लोग होते हैं जो ब्रिटेन से कुछ देर पहले ही निकले होते.””इसलिए ऐसा कोई मैजिक टाइम नहीं है, जिसपर ये फ़ैसला किया जाता. हमारे लिए बस ये ज़रूरी है कि हम जल्द से जल्द ये फ़ैसला लेते, ताकि कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को काबू में रखा जाए.”फिलहाल जो लोग स्पेन में छुट्टियां मना रहे हैं, डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने उन्हें स्थानीय नियमों का पालन करने की सलाह दी है और कहा है कि वो सामान्य तरीक़े से ही वापस लौटे. साथ ही आगे की किसी भी जानकारी के लिए विदेश मंत्रालय की ट्रेवल एडवाइस वेबसाइट को देखते रहें.

नए नियमों से प्रभावित होने वाले लोगों में ट्रांस्पोर्ट सचिव ग्रांट शैप्स भी हैं. जो शनिवार को ही स्पेन में छुट्टियां मनाने गए हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी ट्रिप योजना के मुताबिक़ जारी रखेंगे और वापस आने पर गाइडलाइन का पालन करेंगे.

स्पेन को झटका
ब्रिटेन का ये कदम स्पेन के पर्यटन सेक्टर के लिए बड़ा झटका होगा. क्योंकि महीनों के कोरोना वायरस लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के बाद ये सेक्टर फिर पटरी पर लौटने लगा था. स्पेन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि उन्हें ब्रिटेन के फ़ैसले के बारे में जानकारी है और वो इसका आदर करते हैं.

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के जो ताज़ा मामले सामने आए हैं उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं.मंत्रालय ने कहा कि स्पेन में कोरोना महामारी काबू में है और कैटेलोनिया और आर्गन में तेज़ी से संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिन पर जल्द ही काबू कर लिया जाएगा. वहीं विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया है कि स्पेन पर्यटन के लिहाज़ से सुरक्षित देश है और सरकार अन्य यूरोपीय देशों की सरकारों के साथ इस मामले पर चर्चा कर रही है.

Leave a Comment