Thursday, March 28, 2024

अरबपति मित्रों के 10.72लाख करोड़ के कर्ज माफी की सीबीआई और ईडी की जांच क्यों नही? – आप

गुजरात में पेपर लीक घोटाला,मित्र पोर्ट से 22हजार करोड़ का ड्रग जपती,जहरीली शराब कांड,शुरू होने के 5दिन में एक्सप्रेसवे धसने,अरबपति मित्रों के 10.72लाख करोड़ के कर्ज माफी की सीबीआई और ईडी की जांच क्यों नही?

– आप
आम जनता की खून पसीने और मेहनत की कमाई भाजपा अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ करने में लगा रही है,आखिर क्यों? -सूरज उपाध्याय, सहसंयोजक, आप

देश की जनता महंगाई की मार से पीड़ित है और भाजपा करोड़ों फूंक रही विधायक खरीद सरकार गिराने पर। – दुर्गा झा, प्रदेश उपाध्यक्ष, आप

रायपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक सूरज उपाध्याय ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधा निशाना साधा और पूछा है कि –

पहला, भाजपा जनता के टैक्स के पैसे को विधायकों को खरीदने में लगा रही है और आम जनता की खून पसीने और मेहनत की कमाई को अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ करने में लगा रही है आखिर क्यों? जो कर्ज लौटा सकते है उनकी कर्ज माफी क्यों?

दूसरा,भाजपा आपके पैसे से विधायकों की खरीद फरोख्त करके अबतक कई राज्यों में सरकार गिरा चुकी है।
महाराष्ट्र में सरकार गिरायी, गोवा में सरकार गिरायी, कर्नाटक में सरकार गिरायी, आसाम में सरकार गिरायी, मध्य प्रदेश में सरकार गिरायी, बिहार की सरकार गिरायी, अरुणाचल प्रदेश की सरकार गिरायी, मणिपुर की सरकार गिरायी, मेघालय की सरकार गिरायी।

जनता बड़ी उम्मीद से एक सरकार चुनती है और भाजपा पैसो के दम पर विधायक खरीद के उस सरकार को गिरा देती
है और अपनी सरकार बना लेती है।

इतना ही नहीं ,भाजपा का सरकार गिराने का सभी जगह SAME पैटर्न है, इन सभी राज्यों में CBI, ED की रेड का डर दिखाकर और खरीद फरोख्त करके भाजपा अबतक देशभर में 277 विधायकों को खरीद चुकी है। अगर सभी विधायकों को 20-20 करोड़ भी दिए होंगे तो अबतक 5500 करोड़ लगा चुकी है।

ताजा खबर आप लोगों ने सुनी ही होगी और आप सभी को पता चला होगा कि दिल्ली में भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी के एक एक MLA को 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया। भाजपा को 40 MLA चाहिए, तो हम भाजपा से ये पूछना चाहते है की इसके खरीद फरोख्त के लिए इन्होंने 800 करोड़ कहाँ रखे हुए हैं? आखिर इतना पैसा नगद भाजपा कहाँ से लाएगी ?

कुल जमा ,अगर दिल्ली के 800 करोड़ मिला दे तो अबतक 6300 करोड़ रूपये भाजपा विधायकों को खरीदने में खर्च कर चुकी है। आखिर भाजपा इतना पैसा कहाँ से लाती है? ये किसका पैसा है?

प्रदेश उपाध्यक्ष,दुर्गा झा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज देश में इन्होने महंगाई इतनी बढ़ा दी की हर आदमी महंगाई से बहुत परेशान है।

  • 2014 में डीजल का दाम था 54 रुपये, आज है 90 रुपये हो गया है।

*2014 में पेट्रोल का दाम था 60 रुपये, आज है 110 रुपये रुपये हो गया है।

*CNG 35 रुपये में मिलती थी, आज 75 रुपये हो गयी है।

*रसोई जैसे सिलिंडर 410 रुपये में मिलता था आज 1053 रुपये का हो गया है।

*खाने का तेल 70 रुपये में मिलता था, आज 170 हो गया। इसी तरह हर खाने पीने के दाम बढ़ गए है.

हर चीज के दाम दुगने, तिगुने बढ़ चुके है।

इतनी महंगाई, ऊपर से GST बढ़ा दी, आखिर ये पैसा जा कहाँ रहा है ?

देश की मेहनतकश जनता की खुनपसीने की कमाई का दो ही जगह इस्तेमाल हो रहा है, या तो भाजपा अपने अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ करती है या तो फिर विधायकों को खरीदती हैं, जो बहुत शर्मनाक और आपत्तिजनक है।

महाराष्ट्र में सरकार गिरानी थी तो छाछ, दही, गेहू, चावल पर GST लगा दिया. ऐसे ही कभी पेट्रोल डीजल पर टैक्स बड़ा देते है. महंगाई बढ़ाते है, अरबपति दोस्तों के कर्जे माफ़ करते है और किसी राज्य के विधायक खरीद के सरकार गिरा देते है। भाजपा गरीब का पैसा चूस के, मोदी जी के सत्ता के नशे को पूरा करने में सारा पैसा लगाया जा रहा है।
हाल ही में, प्रधानमंत्री जी ने लालकिले से अपने भाषण लोगों से में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सहयोग माँगा।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने प्रधानमंत्री जी को
भ्रष्टाचार के पांच ज्वलंत मुद्दे बताये हैं और चुनौती दी है की अगर सच में आप भ्रष्टाचार के खिलाफ हो तो इनकी जांच
कराके दिखाओ।

i) गुजरात में युवा पेपर लीक से परेशान हैं, हर पेपर पहले ही लीक हो जाता है, गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले किसी एक को जेल में डालकर दिखाओ।

ii) गुजरात में अबतक 22 हजार करोड़ का ड्रग्स मोदी जी के एक दोस्त के एक निजी पोर्ट से पकड़ा जा चुका है मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।

iii) गुजरात में लोग जहरीली शराब पीने से अभी 50 से ज्यादा लोग मर गए, यह कारोबार भाजपा नेताओ की साठगांठ से चलता है, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।

iv) बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने गए थे, और उद्घाटन के पांचवे दिन एक्सप्रेस वे धंस गया, कोई सीबीआई जांच नहीं हुई, उल्टा उन्ही को और ठेके दे दिए, मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।

v) बड़े बड़े उद्योगपतियों का 10.72 लाख करोड़ रुपया माफ़ कर दिया है। ये वो अरबपति दोस्त हैं जिनसे भाजपा को चेक में चंदा मिला हुआ है। इससे बड़ा भ्रष्टाचार क्यों होगा कि आप उद्योगपतियों के कर्जे माफ़ करो और बदले में वो आपका पार्टी फण्ड में चंदा दे मोदी जी अगर दम है तो गुजरात चुनाव से पहले इनकी CBI /ED जांच कराके दिखाओ।

आम आदमी पार्टी जनता के लिए काम करने वाली कट्टर ईमानदार पार्टी है इसके लोग बिकने वालों में से नही है । भारत का सही विकास और इस देश को no 1 बनाना है तो भ्रष्टाचार जड़ से खत्म करना होगा और पूरी 130करोड़ जनता को एक आवाज में एक साथ आना होगा और देश को no 1 बना कर विकास के मार्ग प्रशस्त करना होगा।

ये बारी बदलबाे छत्तीसगढ़ , हमर देश बदलही।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles