बाड़ी विकास योजनान्तर्गत मिर्च का उत्पादन कर कमा रही आमदनी समूह की महिलाए

सूरजपुर : राज्य शासन की महत्वकांक्षी गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गौठान सूरजपुर जिले में सफलता पूर्वक संचालन कलेक्टर रणवीर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में हो रहा है.

प्रतापपुर विकासखंड के बंशीपुर गौठान जो आदर्श गौठान की श्रेणी में तेजी से अग्रसर हो रहा है, यहाँ प्रतिदिन लगभग 30 से 50 पशु रोज आते हैं, और अब तक यहाँ कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि 48 क्विन्टल वर्मीकंपोस्ट खाद बिक्री हेतु तैयार हो गया है, ग्राम पंचायत सचिव मन्नू गुप्ता, गौठान नोडल अंकित, कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति में आज 30 अमरूद, आंवला, इत्यादि पौधों का रोपण किया गया.

बाड़ी विकास योजना के माध्यम से निर्धारित अनुदान पर समुहों को ड्रिप सिंचाई योजना का लाभ दिया गया, जिसका लाभ लेकर माँ महामाया आजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा खरीफ सीजन में मक्का में 30000 तक की कमाई कर चुकी हैं.

वर्तमान में बाड़ी में मिर्ची की खेती व बिक्री कर 70000 तक की कमाई कर चुकी हैं, जो जिले में अलग कीर्तिमान हैं, गौठान अब महिला समुहों के लिए आजीविका का केंद्र बनता जा रहा हैं.