पालघर/ गारंटी के अंतर्गत काम लिया पर समय से मजदूरी नही मिल रही, श्रमजीवी संघटन कर रहे आंदोलन

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)…

पालघर : रोजगार गारंटी के अंतर्गत काम तो लिया गया है, पर मेहनताना अभी तक नही मिला है. श्रमजीवी संगठन ने रोजगार गारंटी योजना से पैसा न मिलने के कारण पालघर पंचायत समिति में धरना आंदोलन किया जिसमें प्रतिनिधियों ने कहा – कि यहाँ गरीब आदिवासी श्रमिकों को समय पर उनकी मेहनताना नही कर अन्याय किया जा रहा है, जबकि वैश्विक रूप से फैली इस महामारी कोविड – 19 के कारण सबसे ज्यादा श्रमिक वर्ग हतोत्साहित है.

श्रमजीवी संगठन द्वारा यह धरना आंदोलन गरीब आदिवासी श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में किया जा रहा है. शासन को इस पर जल्द ही ध्यान देना चाहिए, जिसमें गरीब आदिवासी मजदूरों की आर्थिक स्थिति भयावह न हो. समय पर उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाना चाहिए. यह कि रोजगार कार्यकर्ता और ग्रामीण आदिवासी श्रमिकों के साथ अन्याय कर रहे थे।