Report by : Aakash Naik, Photography : Basuraj Naik…
Shahapur तालुक ukkinhal गांव में पहला चरण मतदान शांतिपूर्ण
यादगिरी : जिले के शाहपुर, सुरपुर और हुनसगी तालुकों में पंचायत मतदान का पहला चरण शांतिपूर्ण रूप से हुआ। जिसमें शाहपुर तालुक 22, सुरपुर तालुक से 20 और 17 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हुआ।
शाहपुर तालुक में 180 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। मतदाता मास्क पहनकर पहुंचे। सुरक्षित अंतराल के अंतर्गत मतदान हुआ। अनिवार्य फ्लू की जांच की गई। गैप को चिह्नित कर सोशल डिस्टेंस पालन हेतु पोलिंग बूथ चिह्नित किए गये थे।