दुबई : पर्यटकों के लिए फिर तैयार, यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल सूची भी जारी, जुलाई माह से सैलानी कर सकेंगे यात्रा

admin

June 22, 2020

আবহাওয়া আইপিএল-2025 টাকা পয়সা পশ্চিমবঙ্গ ভারত ব্যবসা চাকরি রাশিফল স্বাস্থ্য প্রযুক্তি লাইফস্টাইল শেয়ার বাজার মিউচুয়াল ফান্ড আধ্যাত্মিক অন্যান্য
---Advertisement---

दुबई : पर्यटकों के लिए फिर तैयार, यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल सूची भी जारी, जुलाई माह से सैलानी कर सकेंगे यात्रा

Published on: June 22, 2020
---Advertisement---

Dubai : दुबई फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. दुबई मीडिया कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि विदेशी सैलानियों को 7 जुलाई से दुबई आने की अनुमति होगी, जबकि रेजीडेंसी वीजा धारक विदेशी नागरिक 22 जून से वापस आ सकेंगे.

कोरोना संकट (Corona virus) को देखते हुए दुबई ने पर्यटकों के आने पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब जब पूरी दुनिया में कड़े उपायों में ढील दी जा रही है तो दुबई भी फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है. सरकार की तरफ से यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल सूची भी जारी की गई है, जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दुबई की यात्रा करने वालों को कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा. इसके अलावा, सैलानियों को हाल का COVID-19 नेगेटिव सर्टिफिकेट पेश करना होगा या दुबई के हवाई अड्डों पर टेस्ट से गुजरना होगा. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उन्हें 14 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. साथ ही दुबई की यात्रा से 96 घंटे पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करना भी अनिवार्य किया गया है.

दुबई प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सैलानियों के पास अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा होना चाहिए और उन्हें एक स्पेशल मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिसमें उनकी सभी जानकारी हो. साथ ही उन्हें एक स्वास्थ्य संबंधी घोषणा पत्र भी भरना होगा. रविवार को की गई इस घोषणा में यह भी कहा गया है कि स्थानीय निवासी मंगलवार यानी 23 जून से विदेशों की यात्रा कर सकेंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

299 thoughts on “दुबई : पर्यटकों के लिए फिर तैयार, यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल सूची भी जारी, जुलाई माह से सैलानी कर सकेंगे यात्रा”

  1. Pingback: 2sullivan
  2. Pingback: A片

Leave a Comment