दलदल में फंसा हथिनी का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू ,जन्म के बाद से फंसा था हथनी का शावक

राजिम में जन्म के बाद दलदल में फंसा हथिनी का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

राजिम,छत्तीसगढ़। राजिम में मौजूद हाथियों के दल की एक मादा हथिनी ने शावक को जन्म दिया है। गुरुवार देर रात फिंगेश्वर के बनगवां गांव में हथिनी ने शावक को जन्मा है।

सरकार के आदेश के बाद भी नहीं चली बसें || और देखिए 10 बजे तक की दूसरी बड़ी खबरे
सरकार के आदेश के बाद भी नहीं चली बसें || और देखिए 10 बजे तक की दूसरी बड़ी खबरे

जन्म के बाद शावक दलदल में फंस गया था। वन विभाग ने शावक का रेस्क्यू कर उसे दलदल से बाहर निकाल लिया है। शावक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

डीएफओ सहित वन विभाग का तमाम अमला मौके पर मौजूद है। गौरतलब है कि पिछले 18 दिनों से फिंगेश्वर रेंज में 20-21 हाथियों का दल मौजूद है। हाथियों की मौजूदगी इलाके के ग्रामीण काफी दहशत में है।

Leave a Comment