Saturday, April 20, 2024

महाराष्ट्र / सांसद राजेंद्र गावित और विधायक श्री निवास वनगा ने पालघर नगर परिषद के “कोविद केयर सेंटर” का किया उद्घाटन

Chhattisgarh digest न्यूज़ डेस्क ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान यूनुस…

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)

महाराष्ट्र / सांसद राजेंद्र गावित और विधायक श्री निवास वनगा ने पालघर नगर परिषद के “कोविद केयर सेंटर” का किया उद्घाटन

पालघर : कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा मामलें महाराष्ट्र में सामने आ रहे है वहीं इससे निपटने महाराष्ट्र के साथ- साथ पूरे विश्व अनेक उपाय किये जा रहे है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के जिला पालघर में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को नि: शुल्क आवास, भोजन, देखभाल, उपचार और चिकित्सा प्रदान करने के लिए पालघर नगर निगम क्षेत्र में 75 बेड का कोविद केयर केंद्र स्थापित किया गया है।

पालघर नगर परिषद के इस 75 बेड वाले “कोरोना केयर सेंटर” का उद्घाटन सांसद राजेंद्र गावित द्वारा किया गया। साथ ही उन्होंने यहाँ कोविड-19 संक्रमण के ईलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ- साथ सभी कर्मचारियों का भी धन्यवाद करते हुवे उन्हें शुभकामनाएं दी।

अवसर पर विधायक श्रीनिवास वनगा, महापौर उज्ज्वला काले, जिला प्रमुख राजेश शाह, उप महापौर उत्तम घरत, स्वास्थ्य अध्यक्ष लक्ष्मीदेवी हजारी, जिला समन्वयक केदार काले, ग्रुप लीडर कैलाश म्हात्रे, समूह नेता भवानंद सांखे, सभी चेयरपर्सन, सभी नगरसेवक और नगर परिषद के प्रमुख, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति और सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles