Saturday, April 20, 2024

महासमुंद कलेक्टोरेट में 6 दिन के लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित

Reported By :- किशोर कर सहयोगी पत्रकार

महासमुंद कलेक्टोरेट में 6 दिन के लिए बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित

महासमुंद – कर्मचारी की पॉजिटिव रिपोर्ट आने व लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर कार्यालय में सोमवार तक बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है, जरूरी कार्यो के लिए आवेदनकर्ता खिड़की से अपना आवेदन दे सकेंगे।
जिला कलेक्टर कार्यालय, महासमुंद में आज एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आने के कारण कार्यालय की संबंधित शाखा एवं कार्यालय के अन्य स्थानों को भी सेनेटाईज किया जा रहा हैं।  
कलेक्टर कार्यालय से बताया गया है कि जिला कलेक्टर कार्यालय में लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से आगामी सोमवार 14 सितम्बर 2020 तक (छह दिन) बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। कहा गया है कि इस दौरान जरूरतमंद व्यक्ति या आवेदनकर्ता अपनी समस्याओं के संबंध में या अन्य प्रकरण के संबंध में कार्यालय परिसर में स्थापित आवक-जावक शाखा की विन्डो (खिड़की) से अपना आवेदन जमा कर पावती ले सकते है। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ता इस दौरान कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन अवश्यक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles