Friday, April 19, 2024

‘मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घर -घर राशन योजना’ शुरुआत की

Ghar Ghar Ration Yojana: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के मुश्किल समय में दिल्ली वालों को बड़ी सौगात दी है। केजरीवाल ने मंगलवार को ‘मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना’ की शुरुआत की। केजरीवाल ने कहा कि सरकार साफ सुथरे पैकेट में राशन भर कर घरों तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि जो राशन कार्ड धारक इस योजना में शामिल नहीं होना चाहेंगे और दुकान से ही राशन लेना चाहेंगे तो उन्हें वह अधिकार रहेगा। घर घर राशन पहुचाने के लिए गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, जिस दिन दिल्ली में राशन की होम डिलीवरी शुरू होगी, उसी दिन केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना दिल्ली में लागू कर दी जाएगी। अगले 6 से 7 महीने में होम डिलीवरी राशन की शुरू हो जाएगी। बकौल केजरीवाल, व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है, क्योंकि राजनीति में आने से पहले मैं और मनीष सिसोदिया जी परिवर्तन नाम की संस्था चलाया करते थे। दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के अंदर गरीब लोगों के साथ काम किया करते थे गरीबों के हक के लिए काम करते थे। जब उनको राशन नहीं मिलता था तो उनको राशन दिलाने के लिए काम करते थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles