Friday, March 29, 2024

10 लोग बाढ़ में फंसे अचानक बारिश से नाले में बढ़ा पानी , कपड़ो की रस्सी बना कर बचाया, धमतरी के कई इलाकों में भी पानी भरा

वाटरफॉल देखने गए 10 लोग बाढ़ में फंसे:अचानक शुरू हुई बारिश से नाले में बढ़ा पानी; कपड़ों की रस्सी बनाकर बचाया; धमतरी के कई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी
जशपुर/धमतरी

रेस्क्यू के दौरान एक युवक बीच नाले में ही गिर गया था। युवाओं की टीम ने किसी तरह से वापस निकाला।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 10 से ज्यादा लड़के-लड़कियां कई घंटों तक नाले में फंसे रहे। ये सभी वाटरफॉल देखने के लिए गए थे, लेकिन लौटते वक्त अचानक बारिश शुरू हो गई और रास्ते के एक नाले में बाढ़ आ गई। उसी नाले के दूसरी तरफ सभी फंसे गए। गनीमत रही कि कुछ युवाओं ने घंटों की मशक्क्त के बाद इन्हें बचा लिया। घटना 15 अगस्त यानी रविवार की है।

युवाओं की टीम को लोगों को निकालने काफी मशक्कत करना पड़ा।
आसपास कोई नहीं था
सभी लोग घूम कर वापस लौट रहे थे कि अचानक वाटरफॉल के पास नाले में बाढ़ आ गई। वे इस नाले को पार नहीं कर सके। इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज था कि वे अकेले नाले को पार नहीं कर सकते थे। आस-पास भी मदद के लिए कोई नहीं था। इसी बीच एनएसयूआई के जिला सचिव सचिन बंग और भाजयुमो कुनकुरी ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष मयंक चौहान को इसकी जानकारी मिली। थोड़ी देर बाद दोनों नेता अपनी टीम को लेकर मौके पर आ गए। किसी तरह युवतियों के दुपट्टे, युवकों की शर्ट, गमछों से डोर बनाई गई और एक-एक कर सभी निकाला गया।

देखे वीडियो –

जब गए थे तब पानी ज्यादा नहीं था
रेस्क्यू के बाद एक युवक ने बताया कि वे जब वाटरफॉल गए थे, तब इस नाले में इतना पानी नहीं था। जब वापस लौटे तो पानी का बहाव इतना तेज था कि इस पार ही नाले में फंस रहे थे। बारिश के कारण ही नाले में पानी काफी ज्यादा होगया था।

धमतरी में अचानक शुरू हुई बारिश से सड़कों में इस तरह से पानी भर गया।
दिनभर धूप छाई फिर 3 बजे से होने लगी बारिश
इधर, धमतरी में बारिश को लेकर राहत की खबर सामने आई है। यहां पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही थी। सोमवार को भी सुबह से धूप छाए हुए थे। पर दिनभर तेज धूप निकलने के बाद अचानक दोपहर 3 बजे के बाद मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। दिनभर गर्मी से बेहाल रहे लोगों को इस बारिश से राहत मिली है।

लंबे समय बाद बारिश से धमतरीवासियों को गर्मी से राहत मिली है।
शहर में गरज चमक के साथ शाम 7 बजे तक तेज बारिश होती रही। बारिश से शहर के नेशनल हाइवे पर पीडी नाला, रत्नाबांधा रोड, बनियापारा रोड, शिव चौक जाने वाली गलियों और शहर के विभिन्न निचली सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। राहगीरों और लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के रामपुर, गोकुलपुर, बठेनापारा वार्ड के गलियों में भी पानी भर गया। लंबे समय बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। बारिश थमने के बाद शाम को मौसम सुहाना हो गया। कई लोग रूद्री बैराज, गंगरेल बांध की ओर घूमने के लिए निकल गए।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles