Friday, March 29, 2024

कार की डिक्की में पैकेट में छिपाकर ले जा रहे थे भारी रकम, पुलिस के पूछने पर जवाब उलझन भरे ,पुलिस जांच में जुटी

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने 2 लोगों को 78 लाख रुपए कैश के साथ पकड़ा है। बताया गया है कि दोनों आरोपी ओडिशा की ओर से कार की डिक्की में पैकेट में छिपाकर इतनाी बड़ी रकम ले जा रहे थे। वहीं पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ शुरू की तो ये गोल-मोल जवाब देने लगे। जिसके बाद दोनों को हिरासत में लिया गया है। महासमुंद पुलिस ने ये कार्रवाई बसना में खट्‌खटी चेकिंग पॉइंट के पास की है।

सभी थाने अलर्ट पर हैं

जिले में गांजा तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। यही वजह है कि एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने जिले के सभी थाानों को अलर्ट पर रहने कहा है। इसी के मद्देनजर पुलिस हर चेक पॉइंट पर चेकिंग करती है। खासकर ओडिशा की ओर से आने वाले पॉइंट पर स्पेशल चेकिंग की जाती है। इसी कड़ी में सोमवार को भी पुलिस टीम बसना में खट्‌खटी चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी।

बोले-किराना दुकान का पैसा है

इसी दौरान उन्होंने देखा की एक सफेद कार ओडिशा की ओर से आ रही है। जिस रोककर पुलिस ने पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोपी ठीक से जवाब नहीं दे सके और इधर, उधर की बातें करने लगे। इसी बात पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार की चेकिंग। जिसमें कार की डिग्गी में 2 पैकेट रखे हुए थे। पुलिस ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें 78 लाख रुपए कैश थे। पुलिस ने फिर इन आरोपियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि ये रकम उनकी किराना दुकान के हैं और वे इसे रायपुर में बैंक में जमा कराने ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने उसने रकम को लेकर दस्तावेज मांगे तो वे यह भी नहीं दिखा सके। इसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत मेें लिया है।

ओडिशा के रहने वाले हैं दोनों

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का नाम पंकज गुप्ता और रुद्र कुमार बताया है। दोनों ओडिशा के बरगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस अब इनसे इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों से ये पता लगाया जा रहा है कि आखिर वे इतनी बड़े रकम कहां से लेकर आए थे और इसे कहां ले जा रहे थे।

महाराष्ट्र के 2 आरोपी 37 लाख के साथ पकड़ाए

जिले में गांजा तस्करी करते और कैश के साथ पहले भी लोग पकड़े गए हैं। इसके करीब 2 महीने पहले 2 शख्स 37 लाख कैश के साथ पकड़े गए थे। ये शातिर आरोपी पैसों को कार में बने चेंबर में छिपाकर ले जा रहे थे। जिन्हें पुलिस ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन के पास से पकड़ा था। दोनों महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले थे।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles