Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
कवर्धा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोठिया रोड के पास सूनसान मकान में जुआ खेलते हुए 7 पुलिसकर्मी और 1 युवक समेत 8 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

मुखबिर के सूचना पर एसपी के.एल.ध्रुव ने छापेमारी की कार्रवाई की है, जहां 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथो पकड़ा गया है, इनमें 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक पकड़ाए हैं।
जाहिर है पुलिस का काम अवैध कार्यों व गलत आदतों पर रोक लगाना है लेकिन जब पुलिस ही अवैध कार्य करने लगे तो फिर समाज की रक्षा कौन करेगा यह बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस को ही पुलिसवालों पर कार्रवाई करने की मजबूरी हो गई है।