पत्रकार पर किया हमला. दी जान से मारने की धमकी,पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

Reported by :- दिनेश चंद्र कुमार

अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एशोसिएशन के अध्यक्ष पर हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई. मालूम हो कि गत दिनों 02/01/22के रात देवेन्द्र नगर सें.3 सुलभ रोड पर खेल रहे बेजुबान दो कुत्तों के बच्चों को गाड़ी से कुचल दिया गया जिस पर मौके पर ही दोनों की जान चली गई कुत्ते के बच्चों को कुचल कर मारने वाले की वाहन नं.CG 04 LL 1259 वाहन मालिक चालक जर्नादन सिंह द्वारा ऐसा क्रुर कार्य को अंजाम दिया गया घटना स्थल के मौके पर युवा पत्रकार अंकित शर्मा. अखिल भारतीय पत्रकार एवं संपादक एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष टी. एस. राव के विरोध कर दिनांक 05/01/22 को थाना गंज पुलिस थाने में शिकायत की गई. शिकायत पश्चात आरोपी वाहन चालक जर्नादन सिंह. आंदन सिंह. आयुश सिंह के द्वारा दिनांक 08/01/22 की रात 11बजे टी एस राव पर हमला कर रेलवे ट्रैक मे मारकर फेंक देने की धमकी धमकाया गया जिसकी शिकायत गंज थाना पुलिस को की गई परन्तु पुलिस कार्यवाही नाम मात्र रहा. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई जिससे आरोपियों के हौसले बुलंदियों पर है युवा पत्रकार अंकित शर्मा के शिकायत किये जाने पर थाना में पदस्थ जाँच अधिकारी बयान लेने के नाम पर अंकित शर्मा को आरोपियों के आमने-सामने खडा कर बयान नहीं देने का दबाव बनाकर अभ्रद व्यवहार किया जाना पुलिस कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रही हैं साथ ही युवा पत्रकार की जान को खतरा बनी हुई हैं थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपियों पर मेहरबानी करते हुए कार्यवाही ना किये जाने व गिरफ्तारी नहीं होने की दशा में पुलिस द्वारा ऐसा कार्य प्रणाली र्दशाये जाना संदेहास्पद नजर आ रही हैं आरोपियों के गिरफ्तारी ना होने पर पत्रकार टी एस राव. अंकित शर्मा की जान का खतरा बना हुआ है थाना गंज पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही .गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध पत्रकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की गई. मांग पुरी नहीं होने पर पत्रकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जमीनी स्तर पर लडाई लडने जाने को बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदेही थाना गंज पुलिस की होगी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पत्रकारो को जान से मारने की धमकी देने. बेजुबान कुत्ते के बच्चों को कुचलने के आरोप में पशु क्रुरता नियम आई. पी. सी. पी सी. ए-1960 धारा 11.428.229.के तहत कार्यवाही कर उक्त वाहन को जप्ती कर कार्यवाही करने को लेकर मांग की गई. मांग किये जाने के दौरान टी एस राव. शरनजीत तेर्ती.हरीश रामटेके. लिकेश यादव. यवन भारती. अकिंत शर्मा. बजरंबली. ति्भूवन साहु. अनिल शर्मा. ममता साहु. राजकुमार विशवकर्मा. सुधा .सुभा.दिनेश चंद्र कुमार व अन्य पत्रकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन सौपकर गिरफ्तारी की मांग किये जाने पर उपस्थित रहे है।