डा. भीमराव आंबेडकर अस्पताल में पिछले दो दिनों से पानी नहीं है। इसकी वजह से भरी गर्मी में 850 से अधिक मरीज, उनके साथ अस्पताल आने वाले लोग, चिकित्सा स्टाफ समेत 2500 से अधिक लोग प्रभावित हैं।
स्थिति यह है कि पीने के लिए पानी तो बाहर से जैसे-तैसे बोतलों में भरकर ला रहे हैं, लेकिन अन्य दैनिक क्रियाओं के लिए पानी की समस्या से जूझते रहे हैं। शनिवार से शुरू हुई पानी की समस्या को लेकर शिकायतें जब बढ़ने लगीं तो रविवार की रात को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नगर निगम से करीब 20 पानी के टैंकर मंगाकर अस्पताल की टंकियों में पानी भरा गया। अस्पताल में जरूरत के आधार पर पानी नहीं मिलने से समस्याएं बनी हुई हैं। बता दें पिछले वर्ष भी पाइपलाइन में खराबी आने की वजह से अस्पताल में तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति प्रभावित रही थी