महापौर एजाज ढेबर ने किया मोर रायपुर ऐप लॉन्च जानिए क्या क्या होगी सुविधाएं

महापौर एजाज ढेबर ने किया मोर रायपुर ऐप लॉन्च जानिए क्या क्या होगी सुविधाएं

रायपुर के जोन क्रमांक चार के लोगों को अब धोबी, प्लंबर, ड्राइवर, ब्यूटी पार्लर आदि को ढूंढने के लिए परेशान नहींहोना पड़ेगा। ओला की तर्ज पर मोर रायपुर नामक एप की शुरुआत की है। इस एप के माध्यम से घर बैठे यह सुविधा मिलेगी। मंगलवार को रायपुर नगर निगम महापौर एजाज ढ़ेबर ने मोर रायपुर नामक एप लांच किया। इस एप के माध्यम से करीब 15 प्रकार की सुविधा मिलेगी। निगम प्रशासन ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सर्व प्रथम तीन माह तक जोन क्रमांक चार में लागू किया गया है। यदि लोगों का बेहतर प्रतिसाद मिला तो इसे पूरे निगम में लागू किया जाएगा। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मोर रायपुर एप के माध्यम से राजधानी के सभी 70 वार्डों में अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक मौलिक सुविधाएं सहज रूप से पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से शहरी गरीबों को रोजगार देने, शहरवासियों को सुविधा एवं स्वरोजगार से जोड़ने तथा शहरवासियों को एक छत के नीचे मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये सुविधा दिया जाना है।
ऐसे काम करेगा मोबाइल एप्लीकेशन
रायपुर के नागरिक इस मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा अपने घर से ही अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऐसे लोग, जिनको कोई काम तो आता है पर बेरोजगार हैं, वे नगर पालिक निगम रायपुर से संपर्क करके अपना पंजीयन करवा कर इससे जुड़ सकते हैं। अभी तक 42 सर्विस इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी, नर्स, कुक, साइकिल रिपेयरिंग, ड्राईवर, कपड़े सिलाई वाले, सेलून, कम्प्यूटर आपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, ताला-चाबी रिपेयरिंग, फोटोग्राफी और धोबी आदि की सविधा मिलेगी।
निगम केवल मध्यस्थ, पैसों की मानिटरिंग करेंगे
सूत्रों ने बताया कि इस योजना में निगम की भूमिका केवल मध्यस्थ की होगी। नागरिकों और सेवा देने वाले लोगों को जोड़ने के लिए ही ये एप बनाया गया है। इसमें सेवा देने वाले अपनी सेवा के एवज में न्यूनतम पैसे लेंगे। ये अधिक पैसे न लें, इसे देखने का काम निगम के द्वारा किया जाएगा।