स्कूल में शिक्षकों की कमी पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष से ग्रामवासियों ने की नियुक्ति की मांग

धमतरी / जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाती में गए। यहां ग्राम वासियों ने समस्याएं बताईं व मांगे रखीं। प्रमुख मांग में ग्राम पंचायत सरपंच राकेश देवांगन, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष चैतराम साहू व सदस्यों के द्वारा हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती की मांग की गई।

उन्होंने बताया कि 7 वर्षों से हाई सेकेंडरी छाती मौजूद है। अभी तक भूगोल और रसायन शास्त्र विषय शिक्षकों व प्रत्येक 30 छात्र पर एक शिक्षक की नियुक्ति के आधार पर 6 शिक्षकों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हाे पा रही।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा समिति सभापति नीशू चंद्राकर ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर जल्द छाती में शिक्षक उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। इस दौरान तुकाराम साहू, पवन बघेल, राजेंद्र चंद्राकर, शिव चंद्राकर, पारसमणि साहू, कमलेश चंद्राकर, रमेश यादव, राजू चंद्राकर,नारायण दास, नारद, तरुण देवांगन ,ललित यादव, राजेन्द्र देवांगन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।