
किसान कांग्रेस का सम्मेलन खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुवा
रायपुर / प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन रायपुर से प्रदेश मीडिया प्रभारी से ए दास साहू , छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि राजीव भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रामबिलस साहू के निर्देशानुसार कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य अतिथि मान. अमरजीत भगत जी खाद्य मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि मान. गिरीश देवांगन जी अध्यक्ष खनिज विकास निगम, मान. प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला जी , प्रभारी महामंत्री ( प्रशासन ) रवि घोष जी , सुश्री सुमित्रा धृतलहरे जी प्रभारी किसान कांग्रेस, मान अरुण ताम्रकार जी प्रदेश अध्यक्ष सेवादल के उपस्थित में बैठक कार्यक्रम समपन्न हुआ।

मुख्यअतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत जी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के शासनकाल में किसान आत्महत्या करते थे केंद्र के खिलाफ में किसान आंदोलन करते हुए 700 किसान शहिद हुए लेकिन छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आयी है तब से किसान खुशहाल और सम्पनता की ओर अग्रसर है।मान गिरीश देवांगन जी ने अपने संबोधन में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का कार्य करे।मान. अमरजीत चावला जी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान कांग्रेस के संगठन को आगे बढ़ाए और प्रभारी महामंत्री संगठन होने के नाते मेरे से जो सहयोग लगेगा मय 24 घंटे हाजिर हूँ, प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस के रामविलास साहू जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे किसान हितैषी योजनाओ को किसान कांग्रेस के हर कार्यकर्ता किसानों तक पहुचाने के संकल्पित है और आगे संबोधन में उन्होंने कहा है कि उनके हर कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक कार्यक्रम कर किसान कांग्रेस को मजबूत करेंगे उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक सोसायटी एवं प्रत्येक गौठान में किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों को प्रशासन के द्वारा नामांकित किया जाये।आभार प्रदर्शन सिद्धार्थ चन्द्रा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित मान. अभिषेक मिश्रा जी प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान कांग्रेस,विमलेश तिवारी प्रदेश महामंत्री,ए. दास साहू जी प्रदेश मीडिया प्रभारी,सरजू धृतलहरे , वैभव शुक्ला जिला अध्यक्ष पुकेश चंद्राकर ,मदन साहू जी,विजय वैष्णव ,चन्द्रहास साहू , धर्मेन्द्र नायक , राजा शर्मा , हरिओम सोनी ,कामदेव जंघेल , किशोर बघेल , आयुष वर्मा ,शोभा कश्यप ,गुलाब चौधरी ,के के वर्मा ,जगदीश सिंग ,बुधराम वनवशी ,विकाश दुबे ,एवं किसान कांग्रेस के सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।