
गरियाबंद / प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के एक प्रकरण में मृतक के परिजन को कलेक्टर द्वारा 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजिम तहसील के ग्राम सहसपुर निवासी 22 वर्षीय चिंतामणी धनकर की 19 जून 2022 को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो जाने के कारण उनके निकटतम परिजन उनके पिता संतोष धनकर को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।