महाराष्ट्र राज्यपाल के बयान पर में खड़ा हुआ विवाद, कहा – ‘…निकाल दो तो नही बचेगा पैसा’

मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के एक बयान को लेकर मुंबई में मराठी भाषियों में नाराजगी देखी जा रही है. एक समारोह में राज्यपाल ने कहा कि, मुंबई और ठाणे से अगर गुजराती और राजस्थानी को निकाल दो तो यहां पैसा बचेगा ही नहीं. यह राजधानी, जो आर्थिक राजधानी कहलाती है वो कहलाएगी ही नहीं.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक समारोह में कहा कि ”कभी-कभी मैं यहां लोगों से कहता हूं कि महाराष्ट्र में, विशेषकर मुंबई, ठाणे, यहां से गुजरातियों को निकाल दो और राजस्थानियों को निकाल दो तो तुम्हारे यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं. यह राजधानी, जो कहलाती है आर्थिक राजस्थानी, तब यह आर्थिक राजधानी कहलाएगी ही नहीं.”    

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि, राज्यपाल ने जिस तरह की बात कही वह निंदनीय है. महाराष्ट्र की जनता ने मुंबई के लिए खून पसीना दिया है. हर चीज़ पैसों से नहीं तौली जाती है. 

राउत ने कहा कि बीजेपी और सीएम इस तरह के वक्तव्य के लिए उनकी निंदा करें. केंद्र सरकार को उन्हें तुरंत वापस बुलाना चाहिए. वे लगातार विवादित बयान देते हैं और महाराष्ट्र और मराठी मानुस का अपमान करते हैं. अब महाराष्ट्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.