
धमतरी / अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ ने मांगों के संबंध में सांसद ज्योत्सना महंत को ज्ञापन दिया। संघ के प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष ने सांसद महंत और स्कूल शिक्षा विभाग सचिव से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र साहू और धमतरी जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने बताया कि सांसद ने मुख्यमंत्री को फोन कर हमसे मिलने के लिए कहा है। डॉ. भारतीदासन से भी मुलाकात की। उन्होंने हमें 20 या 23 अगस्त को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की संभावना जताई हैं।
हड़ताल अवधि का वेतन पर भी चर्चा की गई, उन्होंने आश्वासन दिया हैं कि हड़ताल के मानदेय का भुगतान किया जाएगा। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ जिला धमतरी उपाध्यक्ष डगेश्वर पटेल और मीडिया प्रभारी टिकेश्वर साहू ने कहा है कि संघ द्वारा 9 मार्च से लगातार जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल को बहुत जल्द ही समाप्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर धमतरी जिले से लोकेश साहू, भूपेन्द्र साहू, रविशंकर चेलक, नूतन कुमार साहू, डामन सिन्हा, गोपाल पवार, टेमन लाल साहू, पुरेन्द्र साहू, नोहरसिंह आदि सदस्य उपस्थित थे।