येरवडा जेल से 5 क्वारेंटाइन कैदी फरार

Chhattisgarh Digest News Desk ; Reported by : सलीम कुरैशी ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान युनूस.

मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित येरवडा जेल के 5 कैदी आज सुबह फरार हो गए हैं. जेल प्रशासन के अनुसार ये सभी नए कैदी थे जिन्हें हाल ही में येरवडा जेल के पास एक हॉस्टल में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया था. 

येरवडा जेल से 5 क्वारेंटाइन कैदी फरार

यहां उनका नियमानुसार कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकि है. पुलिस ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर हमने ये अस्थायी जेल बनाई है. किसी भी नए कैदी की कोरोना टेस्ट होने तक यहां रखा जाता है और जांच में सब सही होने पर ही उसे जेल में एंट्री दी जाती है. 

कोरोना टेस्ट के इस प्रक्रिया के दौरान ही उक्त सभी कैदियों ने भागने का प्लान बनाया था. जिसके बाद उक्त आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर अस्थायी जेल में बिल्डिंग नंबर 4 की पहली मंजिल पर कमरा नंबर 5 की खिड़की को तोड़कर वहां से भाग निकले. 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार कैदियों के नाम देवगण चव्हाण, गणेश चव्हाण, अक्षय चव्हाण, अंजिक्य कांबळे, सनी टायरन पिंटो हैं. कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद से ही पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा कि वे जल्द की वापस कानून की गिरफ्त में होंगे.

45 thoughts on “येरवडा जेल से 5 क्वारेंटाइन कैदी फरार”

  1. I personally find that i’ve been using it for a few days for portfolio tracking, and the low fees stands out. Great for cross-chain swaps with minimal slippage.

Leave a Comment