Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
सहयोगी पत्रकार – मुद्दासर मोहम्मद (बेमेतरा)
नगर देवकर मे प्रारंभ हुआ गौधन न्याय योजना, पहले दिन 137 किलो गोबर की हुई खरीदी,
बेमेतरा/देवकरः प्रदेश के काँग्रेस सरकार की सबसे महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षि योजना गोधन न्याय योजना का शुभारंभ विगत दिनों ज़िले के नगर पंचायत देवकर मे किया गया। जिसमे सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष-जान्त्री / बिहारी साहू समेत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गोबर खरीदी के प्रथम दिन तीन हितग्राहियों से कुल 137 किलो गोबर की खरीदी हुई है। गोबर विक्रय करने वाले हितग्राहियों मे रामगोपाल सिन्हा 36किग्रा, दिलीप निषाद 20किग्रा,अशोक साहू 81किग्रा,कुल 137 किग्रा गोबर की खरीदी किया गया.

हितग्राहियों के पंजीयन की रफ्तार धीमी, आगामी दिनो मे बढ़ने की संभावना
गोधन न्याय योजना के संबंध मे उपस्थित काँग्रेसियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ की काँग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल व कृषिमंत्री आ.रविन्द्र चौबे धन्यवाद के पात्र है जो सरकार की अधिकतर योजनाओं को किसान, मजदूर को केन्द्र मे रखकर उसके विकास को लक्ष्य बनाकर बनाते है चाहे समर्थन मूल्य मे धान खरीदी हो,गौठानो का निर्माण हो,घुमंतु मवेशियों के लिए रेकाछेका कार्यक्रम हो और अब गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की दो रूपये प्रतिकिलो मे खरीदी करना हो इन सब योजनाओं से गरीब, किसान, मजदूरों की आर्थिक विकास होना तय है, और इस योजना से इससे पशुपालको एवं.गवालो.को.आर्थिक विकास होगी,,वैसे तो.प्रदेशभर के गौठानो मे गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी.कार्य 20 जूलाई से प्रारंभ हो चुका है लेकिन नगरीय निकाय अंतर्गत नगर पंचायतों मे बाद मे प्रारंभ हुआ है जिसके तहत आज देवकर नगर मे किया गया, चूंकि देवकर नगर पंचायत मे गौठान का निर्माण नही हुआ है इसलिए गोबर खरीदी हेतु नगर के एसएलआरएम सेंटर को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खरीदी केन्द्र बनाया गया है, जहा आज खरीदी कार्य का प्रारंभ पुरे विधिविधान से मंत्रोच्चार कर गोबर की तौल कराकर किया गया.
कार्यक्रम मे तहसीलदार साजा तारसिंह खरे, नायब तहसीलदार साजा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बंजारे, सब इंजीनियर बी.आर.ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष जंत्री बाई साहु, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पार्षदगणो मे मिथुन कुंजाम, भुनेश्वर साहु, मुरली सिन्हा, अनिता सिहोरे, रीजवाना परवीन, शकीला बी, राधाबाई ढीमर, मनोज शर्मा, समलिया साहु, तारा चक्रधारी, मनीष निषाद, एल्डरमैन सतीश ढीमर, खलीलबेग, रोशन अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, काँग्रेसी पदाधिकारियों मे मो.अकबर कोषाध्यक्ष ब्लॉक काँग्रेस, राधेढीमर पूर्व उपाध्यक्ष न.पं., जित्तू गुप्ता, सुरेश सिहोरे पार्षद प्रतिनिधि,विजय चौबे प्रवक्ता, मनोहर ढीमर, रजब बेग, बलीराम सिन्हा, मोहन सिन्हा, कीर्ति देवांगन, महिता स्व.सहायता समूह के सदस्य गण तथा नगरवासी उपस्थित रहे।