Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बिलासपुर. सकरी थानांतर्गत राजघराना कॉलोनी में रहने वाले वृद्ध को मोबाइल भेजने का झांसा देकर ठग ने 59 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली। सकरी पुलिस के अनुसार जगदीश प्रसाद देवांगन ने ऑनलाइन मोबाइल खरीदने का आर्डर दिया था। उन्होंने मोबाइल नंबर लंदन में रहने वाले बेटे का दिया था।

कोरियर कंपनी से पार्सल लेकर युवक उनके घर आया। मोबाइल नंबर बेटे का और लंदन में होने के कारण डिलीवरी ब्वॉय ने ओटीपी आने वाले मोबाइल को देखकर ही माल डिलीवरी करने की बात कहकर वापस चला गया था। इसके बाद जगदीश ने गूगल में कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया और कॉल किया।
कॉल रिसीव करने वाले ने उन्हें वाट्सएप नंबर पर लिंक भेजने और 20 रुपए का शुल्क गूगल पे से ऑनलाइन भुगतान करने पर मोबाइल की डिलीवरी होने की बात कही। झांसे में आकर जगदीश ने लड़की को ओपन कर 20 रुपए का भुगतान किया। इसी बीच उनका भुगतान लटक गया और ठग ने कुछ मिनटों में खाते से 59 हजार रुपए पार कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।