Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
नशीली दवा खिलाकर डॉक्टर पर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, पति को वीडियो दिखाने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में गुढ़ियारी इलाके में एक डॉक्टर पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा है। इलाज कराने वाली 28 वर्षीय विवाहित महिला ने आरोप लगाया है कि गुढ़ियारी के साहूपारा के रहने वाले डॉक्टर अविनाश कुर्रे ने नशीली दवा खिलाकर शारीरिक संबंध बनाया और लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

पीड़िता के मुताबिक डॉक्टर ने उसको दोनों के बीच शारीरिक संबंध का वीडियो पति को दिखाने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। महिला की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ गुढ़ियारी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।