Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
जिद ने ली जान, मोटर साइकिल दिलाने का बना रहा था दबाव, हाईटेंशन लाइन के खंबे पर चढ़े नाबालिग की दर्दनाक मौत
रायपुर । कोटा इलाके में हाईटेंशन खंबे पर चढ़े नाबालिग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। कोटा इलाके के ज्योतिबा फुले नगर में रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग रवि यादव परिजनों से मोटर सायकिल दिलाने की जिद कर रहा था। अपनी जिद मनवाने के लिए ये नाबालिग हाईटेंशन लाइन के खंबे पर चढ़ गया और वहां भी अपनी मांग पूरी करने के लिए अड़ गया।
खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस समेत परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने किशोर को काफी देर समझाने की कोशिश भी की, लेकिन किशोर गुस्से में हाथ पैर पटकता रहा, इसी दौरान एक हाथ हाईटेंशन तार से टच हो जाने से वह झटके से नीचे आ गिरा।
किशोर को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल नजदीक के निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। गुढ़ियारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।