महाराष्ट्र / पालघर के धवले कोविद केंद्र में मरीजों से लूटखसौट, ICU के नाम पर पैसे जमा, दे रहे सामान्य वार्ड की सुविधा

Chhattisgarh digest news desk ; Edited by : नाहिदा कुरैशी, फरहान यूनुस…

Reported by : सलीम कुरैशी (पालघर)….

महाराष्ट्र / पालघर के धवले कोविद केंद्र में मरीजों से लूटखसौट, शासन अब तक अनजान…

पालघर : पालघर के धवले कोविद केंद्र में मरीजों के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। पालघर के रहने वाले संदीप परदेशी ने अपने भाई को कोरोना पॉजिटिव परीक्षण के बाद ईलाज करने के लिए 2 सितंबर, 20 को धवले अस्पताल में विशेष लक्जरी वार्ड लिया था। लेकिन परदेशी के भाई को विशेष वार्ड के बदले धवले अस्पताल में सामान्य वार्ड दिया गया था।

मामले में, परदेशी ने बताया कि उससे अधिक पैसे लेकर कम गुणवत्ता की सुविधाएं प्रदान की गई थीं। पालघर के धवले मेमोरियल अस्पताल को कोविद केंद्र के रूप में घोषित किया गया है। लेकिन अधिक पैसे लेने से कम सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।

वहीँ मामलें में प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ कोविड-19 के ईलाज को लेकर भी चल रही व्यवथा में कुछ दिन पूर्व पालघर के ही एक नागरिक को भर्ती किया गया था, उन्होंने आईसीयू वार्ड के लिये पैसे भी दिए पर उसे सामान्य वार्ड में रखा।

जानकारी है कि इसी प्रकार कई लोगों को धवले कोविद केंद्र द्वारा मरीजों एवं उनके परिजनों को धोखा दिया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों से ज्यादा पैसे की माँग और समान्य ईलाज का प्रतिनिधित्व करता यह अस्पलात प्रबंधन शासन द्वारा बनी गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है ।

इस तरह के मामलें से सवाल यह उठ रहा है कि जहाँ एक ओर समस्त देश में कोरोना काल में सभी आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान है, वहीँ कुछ ऐसे भी अस्पताल है जहाँ मरीजो को अनदेखा और व्यापार का साधन मान कर लूटा जा रहा है ,मरीजों से लूटखसोट का व्यापार जारी है ऐसे चिकित्सको और ऐसी व्यवस्था से आम जनता का विश्वास खत्म होता नजर आ रहा है। देखना यही है कि आगे शासन इन पर किस तरह से नकेल कस पाती भी है या नही ?