मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जीत, भूपेश सरकार के नीतियों की जीत – अमृत पटेल

सहयोगी पत्रकार : किशोर कर (महासमुंद)…

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के मरवाही में विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेसियों में जहां खुशी की लहर दौड़ पड़ी है वहीं कांग्रेस नेताओं ने इसे प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की नीतियों की जीत बताया है सरायपाली नगर अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमृत पटेल ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहां है मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा के के ध्रुव को मिली जीत को भूपेश सरकार के 22 माह के कामकाज पर जनता की मुहर लगना बताया गया है।

महासमुंद जिले के सरायपाली नगरपालिका अध्यक्ष एवं ब्लाक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अमृत पटेल ने कहा छत्तीसगढ़ प्रदेश पूरे देश में अब एक रोल मॉडल बन कर सामने आया है,जिसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सकारात्मक विजन को जाता है। इस जीत पर पटेल ने मरवाही को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा किसी पार्टी विशेष के गढ़ को भेदना आसान होता है, पर व्यक्ति विशेष के गढ़ को पूरी तरह से ढहा देना तो भूपेश बघेल जैसे काबिल नेता की कार्यप्रणाली ही हो सकती है।

उन्होंने कहा मरवाही की बढ़त भूपेश सरकार के 22 माह का लेखा जोखा है,जिसे मरवाही की जनता ने मुहर लगा कर पूरे प्रदेश में कांग्रेस के सकारात्मक सोच को प्रदर्शित किया है। पटेल ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा को नकार कर साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में अब भाजपा को यहाँ की जनता स्वीकार नहीं कर सकती। उन्होंने मरवाही की जीत को कांग्रेस के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और और उनकी जनहितकारी नीतियों की जीत बताया है।