मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड आफ इंडिया का दो दिवसीय कार्यशाला रखा गया ,जिस में भारत के करीब 23 राज्यों से बड़े मुफतियाने किराम व दानिशवराने कौम ने शिरकत की

24.08.2021 को यु पी की राजधानी लखनऊ में
मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड आफ इंडिया का दो दिवसीय कार्यशाला रखा गया,जिस में भारत के करीब 23 राज्यों से बड़े मुफतियाने किराम व दानिशवराने कौम ने शिरकत की
कर्नाटक के हजरत सैय्यद तनवीर हाशमी आं0 प्रदेश से सूफी अलताफ रजा उतरा खंड से मुफ्ती जाहीद रजा, बिहार के मुफ्ती डाक्टर अमजद रजा अमजद छत्तीसगढ़ से मौलाना डाक्टर जहीरुददीन रज्वी बरैली शरीफ से मौलाना शहाबुददीन रज्वी कछौछा शरीफ के मौलाना सैय्यद आरीफ अशरफ़ी राजिसथान से मुफ्ती शमीम रीज्वी महारास्टर से मुफ्ती शब्बीर अजहरी व बदायुं, मकनपुर, देहली, अजमेर शरीफ, मगरेबी बंगाल, झारखंड कशमीर के अलावा उत्तर प्रदेश के जिलों से ओलमा वमशाइख ने शिरकत की
और भारत के हालाते हाजरा व सुन्नियत व खानकाह और मदरसों के तअल्लुक से चर्च हुई
शाम 4 बजे राष्टीय अघ्यक्ष मौलाना कारी युसुफ अजीजी साहब ने डाक्टर मोईन (राष्टीय सचिव) जनाब मोहम्मद रियाजुददुन (राष्टीय प्रवक्ता) तमाम मौजुद ओलमां मशाइख वदानिशवराने कौम के सामने छत्तीसगढ़ राज्य के लिये मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड आफ इंडिया (छत्तीसगढ़ यूनिट अघ्यक्ष) व सेक्रेटरी और सरपरस्त का एलान किया गया जिसमें मौलाना डाक्टर जहीरूददीन रज्वी रायपुर को ( प्रदेश अघ्यक्ष ) मौलाना मिर्जा अमीर बेग रज्वी रायपुर को ( सेक्रेटरी ) और जनाब मोहम्मद नईम रीज्वी अशरफ़ी को छत्तीसगढ़ प्रदेश का ( सरपरस्त ) का एलान किया गया और जिम्मेदारी दी