Friday, April 19, 2024

ABPSS ने कांकेर में पत्रकार हमला पर CM से की कड़ी कार्यवाही की मांग

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने कमल शुक्ला पत्रकार कांकेर के ऊपर हुए हमले की निंदा करता है एवं मुख्यमंत्री से हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की

बिलासपुर : पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर एवं वर्तमान में कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर कांकेर के कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्राणघातक हमला किया जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने इसकी घोर निंदा की ओर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्य्म से ज्ञापन दिया। जिसमे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की ।

अखिल पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, धमकी, मारपीट से आपको अवगत करा रहे है। आपके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश का कोई भी जिला नही है जहां पत्रकारों को धमकी, मारपीट की घटना न हुई हो, कांकेर में पत्रकार साथी कमल शुक्ला पर कुछ लोगो द्वारा बीच बाजार में जानलेवा हमला किया गया, जान से मारने की कोशिश की एवं उनकी जान को खतरा है।

मुख्यमंत्री जी आपसे अनुरोध है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों, धमकी पर तुरंत रोक हेतु जिलों के पुलिस अधीक्षकों को तुरन्त निर्देश दिया जाये। आप से अनुरोध है राज्य में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाय, जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके जिससे पत्रकार निर्भीक हो अपना कार्य कर सकें।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles