Saturday, April 20, 2024

ADJ ने SDM को ठहराया गैर जिम्मेदार, धारा 151 में गिरफ्तार 4 आरोपियों को 16 दिन रखा जेल

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

धारा 151 में गिरफ्तार 4 आरोपियों को 16 दिन रखा जेल में, ADJ ने SDM के इस तरीके को ठहराया गैर जिम्मेदाराना

पेंड्रा : धारा 151 जैसे सामान्य अपराध के मामले में 4 आरोपियों को 16 दिनों तक जेल में बंद रहने के मामले में गौरेला एडीजे कोर्ट ने गौरेला के एसडीएम के इस तरीके को गैर जिम्मेदाराना ठहराया है।

दरअसल पसान क्षेत्र के बहरीझोरखी के रहने वाले चार लोगों को विगत 5 जुलाई को पेंड्रा पुलिस ने अवैध तरीके से घूमते हुए धारा 151 के तहत गिरफतार कर एसडीएम गौेरेला मयंक चतुर्वेदी के समक्ष पेश किया, जिस पर एसडीएम ने जमानत के लिण् जो तरीका अख्तियार किया वो असंवैधानिक था।

मामले में एसडीएम ने दो राजपत्रित अधिकारियों को जमानतदार बनाने की शर्त रखी, साथ ही एसडीएम कोर्ट से कोई लिखित आदेश की जगह छपे छपाउ फार्म में जमानत आवेदन की प्रकिृया को भी कोर्ट ने गलत ठहराया है।

वहीं धारा 151 के अपराध में आरोपियों को 24 घंटे से भी ज्यादा समय तक जेल में रखने को भी गलत ठहराते हुए एडीजे कोर्ट ने गौरेला एसडीएम की जमानत प्रकिृया को गलत ठहराते हुए जमानत पर रिहा किया। सामान्य से अपराध में चारों आरोपियों को 5 जुलाई से 21 जुलाई तक 16 दिन जेल में बंद किए जाने की तीखी निंदा हो रही है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles