
फेडरेशन के साथ शिक्षक संघ ने भी प्रदर्शन में लिया हिस्सा
राजनांदगांव
कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले छग शिक्षक संघ ब्लॉक एवं तहसील इकाई राजनांदगांव के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। शिक्षकों ने शासन से केंद्र के समान मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के समान गृह भाड़ा भत्ता की मांग की। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक इकाई राजनांदगांव के सभी शिक्षक पदाधिकारी एवं शिक्षक सदस्य महेश्वर प्रसाद साहू, परदेशी राम साहू, बालाराम साहू, परसादी राम साहू, रामकुमार चौबे, रामगोपाल साहू, कनक कुमार साहू, डाॅ. मन लाल साहू, चंदन सिंह भारद्वाज, गुलाब राम साहू, रवि यादव, प्रमोद पारख, ठाकुर राम साहू, शरद कुमार दास, नवीन महोबिया, धनराज देवांगन, केशव पाल मैाजूद थे।