मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार व पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के चेयरमेन असित त्रिपाठी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री के विशेष सलाहकार व पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के चेयरमेन असित त्रिपाठी जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया तथा नेशनल कॉलेज के पास प्रस्तावित टाउन हॉल और राजा खरियार में प्रस्तावित टाउनहॉल का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉलेज के छात्र-छात्राओं से चर्चा की।

असित त्रिपाठी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सोनिया गोल्डी अग्रवाल ने उनसे मुलाकात कर शहर की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए एक प्रस्तावित प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपा और पश्चिम ओडिशा विकास परिषद फंड से साढ़े चार करोड़ रुपए का अनुदान देने का निवेदन किया। उन्होने पश्चिम ओडिशा विकास परिषद फंड से 4 करोड़ 49 लाख 90 हजार रुपए की राशि दिए जाने की मांग की।
उन्होंने विभिन्न तालाबों की सफाई के लिए 2 करोड़ 20 लाख, अनेक स्कूलों मे क्लास रूम, बाथरूम व बिल्डिंग रिपेयर के लिए 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार, वार्ड नं 18 स्थित टाउन हॉल के प्रथम तल निर्माण के लिए 7 लाख, वार्ड नं 4 सब्जी बाजार के कायाकल्प व मिनी कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए 20 लाख, मशरुम कल्टीवेशन सेंटर के लिए 22 लाख, स्व सहायता समूह के लिए 40 लाख, वार्ड नं 6 व 7 में विभिन्न कार्य के लिए 7 लाख रुपए की अनुदान राशि दिए जाने का निवेदन किया। उल्लेखनीय है कि असित त्रिपाठी नुआपाड़ा जिले के प्रथम कलेक्टर रह चुके हैं।