
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का अगल ही तेवर देखने को मिल रहे है, तो वही देर रात छत्तीसगढ़ के बस्तर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।जानकारी मिली है, रात 8 बजकर 02 मिनट में जगदलपुर शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग घरों को छोड़कर बाहर निकलने लगे। इतना ही नहीं ये भूकंप के झटके कार भी जमीन पर धंस गई। फिलहाल भूकंप की तीव्रता कितनी थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. 7 बजकर 58 मिनट और 8 बजकर 2 मिनट में जगदलपुर शहर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों से दशहत में आए लोग घरों को छोड़कर बाहर निकल आए. लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड तक भूकंप के ये झटके महसूस किए गए. वहीं मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने भी इसकी पुष्टि की.