Friday, March 29, 2024

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्तीः साक्षात्कार 1 अगस्त से

सुकमा

बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021-2022 जिला सुकमा अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में योग्य पाये गये 566 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 1 अगस्त से 8 अगस्त तक दो पालियों में प्रथम पाली रिर्पोंटिग समय प्रातः 8 बजे एवं द्वितीय पाली रिर्पाेटिंग समय 11 बजे से कार्यालय नवीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कुम्हाररास, सुकमा में आयोजित किया जायेगा।
    साक्षात्कार हेतु प्रवेश पत्र का वितरण 26 जुलाई से 30 जुलाई तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुम्हाररास, सुकमा में किया जायेगा। साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थियों का पुनः दस्तावेज परीक्षण किया जायेगा। अतः सभी अभ्यर्थी संबंधित प्रमाण पत्र की मूलप्रति जैसे-निवास और जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, पासपोर्ट साईज का फोटो, शिक्षा संबंधी प्रमाण-पत्र, नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र, भूतपूर्व सैनिक/नगर सैनिक/सहायक आरक्षक संबंधी प्रमाण-पत्र, जन्मतिथि सत्यापन हेतु प्रमाण पत्र, आयु में छुट की पात्रता है तो उक्त छूट के संबंध में प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।
    बस्तर फाईटर्स आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु साक्षात्कार 20 अंक का होगा। साक्षात्कार के समय ही बोनस अंक निर्धारित किये जायेंगे। अतः प्रात्र अभ्यर्थी बोनस अंक संबंधी प्रमाण-पत्र की मूल प्रति साथ लकर उपस्थित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता के लिए 5 अंक एनसीसी सी प्रमाण पत्र और एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रमाण-पत्र के लिए 5 अंक, जिले की स्थानीय बोली के ज्ञान के लिए 20 अंक निर्धारित है। साक्षात्कार केन्द्र पर साक्षात्कार प्रवेश-पत्र लाना अनिवार्य होगा एवं बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद ही साक्षात्कार हेतु प्रवेश दिया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles