Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.
बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान घायल, मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान का नाम लक्ष्मण बेड़जा बताया जा रहा है।
उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है। बताया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।

इस घटना में एक जवान के दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं उसे जंगल से सुरक्षित कैंप लगाकर उपचार किया जा रहा है। वहीं जंगल में जवानों का अभी सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि नक्सली हर साल की तरह इस साल भी नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। जिसके मद्देनजर नक्सली लगाकर जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
canada pharmacy online no script
canadian pharmacy presription and meds