Friday, April 19, 2024

सरायपाली / व्यवसायिक नगर में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर को किया जा रहा है सील

Chhattisgarh Digest News Desk ; Edited by : Nahida Qureshi, Farhan Yunus.

सहयोगी पत्रकारकिशोर कर (महासमुंद)

व्यवसायिक नगर सरायपाली में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नगर को किया जा रहा है सील .

30 जुलाई से 6 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किया निर्देश

महासमुंद/सरायपाली- जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जिले के पूर्वी छोर पर स्थित प्रमुख व्यवसायिक नगर सरायपाली में तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे शहर को साफ करने की तैयारी की गई है 30 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए सरायपाली साव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

इस दौरान आवश्यक सेवाओं के तहत मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी जबकि फल दूध एवं सब्जी की दुकान है सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि सरायपाली में देर रात कोरोना पॉजिटिव के 3 प्रकरण सामने आए थे जिसके बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया है प्रमुख व्यवसायिक केंद्र होने के बाद भी कोरोना का प्रकरण यहां पर कभी दर्ज नहीं हो पाया था जिससे सरायपाली सर को काफी सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन अब प्रवासी मजदूरों सहित तमाम लोगों की एंट्री छत्तीसगढ़ में सराईपाली से होकर हुई है.

लिहाजा सरायपाली को संवेदनशील भी माना गया है सरायपाली पर रेड जोन घोषित कर दिया गया है सरायपाली से होकर निकलने वाले चारों दिशाओं की सड़कों को सील कर दिया गया है कोरोना का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है और लोगों को जागरूक रहने सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की सलाह भी दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,909FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles