Monday, June 5, 2023

कर्नाटक विधानसभा पूर्ण बहुमत से जीत पर बनाया जशन

कर्नाटक में कांग्रेस कि जित का जशन अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने मोमिनपुरा मे बनाया

कर्नाटक विधानसभा जितने हेतु अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष वसीम खान के नेतृत्व में मोमिनपुरा चौक पर फटाके फोड़ कर एवं मिठाई बांट कर पूर्ण हर्ष उल्लास के साथ जशन बनाया गया…इस जशन मे मध्य नागपुर के वरिष्ठ पद अधिकारी एवं जनता जनार्दन बहुसंख्या में उपस्थित थे.. वसीम खान ने बताया कि कांग्रेस के इस जीत पर आम नागरिकों को राहत मिली और सभी धर्मो के लोगो ने इसका अभिवादन किया…इस मौके पर प्रमुख रूप से मध्य नागपुर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल पट्टम, कांग्रेस सचिव राजा भाऊ चिलाटे, प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष रमन कालवाले,महासचिव अतीक कुरैशी, सय्यद मुमताज, ताजुद्दीन काज़ी,सफी भाई, मोइज दादा नगरसेविका जेबुन्निसा निजाम अंसारी, आयशा असलम अंसारी,फिरोज़ खान, नाजू भाई,अली,बाबु, गुडडू, साजिद, एम्मु, दानिश, मंजूर अख्तर अंसारी, सुलतान ,मुजीब, अज्जु भाई आदि उपस्थित थे 

ये भी पढ़े

Related Articles

Stay Connected

22,042FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles